फतेहगंज पश्चिमी में मनाया गया अमृत महोत्सव, बच्चों की हुई प्रतियोगिता

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को नगरपंचायत कार्यलय पर क़स्बा में मौजूद प्राथमिक विद्यालय के बच्चो की निवन्ध और आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई।दोनो प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को अधिशाषी अधिकारी शिवलाल राम ने कापी और पैन  व जिमेट्री बॉक्स परुस्कार में दिया।

आजादी के 75 बी बर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तत्वाधान में शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय  पर आयोजित आर्ट और निबंध प्रतियोगिता में कस्बा के प्राथमिक विद्यालय और जूनियर विद्यालय के 19 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान आर्ट प्रतियोगिता में कक्षा चार की फरीन प्रथम और मोहम्मद शवलेव द्वितीय और शिवांगी सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि निबंध प्रतियोगिता में कक्षा पांच मंतसा अंसारी प्रथम और रानी शर्मा द्वितीय और कक्षा सात की साहिबा तृतीय स्थान। पर रही। नगरपंचायत अधिशाषी अधिकारी शिवलाल राम ने विजयी सभी बच्चों को कापी, पैन और जिमेट्री बॉक्स पुरस्कार में दिए।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!