फतेहगंज पश्चिमी में बिजली चोरी के आरोप में कई पर मुकदमा ,

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी। विधुत विभाग की टीम ने एसडीओ अखिलेश कुमार यादव की अगुवाई में कस्बा के अंदर चेकिंग के दौरान केबिल बाइपास और अतिरिक्त केबिल डालकर चोरी करते हुए छह लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।एसडीओ अखिलेश कुमार यादव की अगुवाई और जेई सुशील कुमार और रामशंकर के सहयोग से चेकिंग के दौरान विधुत विभाग की टीम ने मोहल्ला अंसारी  निवासी घरेलू कनेक्शन धारी गोदावरी,विजयपाल,गीतादेवी और मोहल्ला साहूकारा निवासी राजपाल,हरपाल और मोहल्ला नई वस्ती निवासी किफायत हुसैन को विजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

 

 

एसडीओ अखिलेश कुमार यादव के मुताबिक यह सभी कनेक्शन धारक केबिल को बाईपास और अतिरिक्त केबिल डालकर लाइट जला रहे थे।इनके घरों में ,विधुत मोटर आदि चलती पाई गई। जेई सुशील कुमार ने सभी विजली चोरी करने वालो पर सोमवार शाम को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।एसडीओ अखिलेश कुमार यादव ने बताया की सुबह सुबह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!