प्रेमी ने प्रेमिका पर लगाया रुपये ऐंठने का आरोप , पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रेमिका के खिलाफ लिखा मुकदमा ,

SHARE:

 

यूपी के शाहजहांपुर जिले में महिला अधिकारी पर  शादी का झांसा देकर रुपए ऐंठने मामला सामने आया है । मामले में  प्रयागराज में तैनात महिला अधिकारी  के विरुद्ध  कोर्ट के आदेश पर उसके प्रेमी ने बंडा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है | मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने मीडिया को बताया  कि थाना बंडा अंतर्गत बसंतापुर गांव में रहने वाले गुरविंदर सिंह  का आरोप है कि  वह वर्ष 2012 में दिल्ली में कोचिंग करता था उसी दौरान एक युवती भी उसके साथ  कोचिंग करती थी |  युवती ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर  शादी  करने का आश्वासन  दिया इसके बाद उससे काफी धनराशि वसूली तथा और कुछ धनराशि  उसने अपने परिजनों को भी दिलाई ।

पीड़ित ने यह भी  बताया कि बाद में कुछ धनराशि वापस भी की गई इसी बीच  युवती की  नियुक्ति  सरकारी विभाग में   प्रतापगढ़ जनपद में एक बड़े पद पर  हो गई | वहां भी गुरविंदर ने एसी लगवाया साथ ही चार पहिया वाहन व अन्य जरूरत का सामान भी खरीद कर दिया बाद में  युवती और उसके परिजनों की नियति में बदलाव आ गया और गुरविंदर के विरुद्ध थाना (लालगंज) प्रतापगढ़ में मुकदमा दर्ज करा दिया गया और उसे जेल भिजवा दिया। जेल से छूटने के बाद उसने न्यायालय की शरण ली जिसके बाद आज न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!