प्रेमनगर थाना क्षेत्र में तीन दुकानों में लगी भयंकर आग , फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू ,

SHARE:

अनुज सक्सेना 

बरेली  | प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धर्मकांटे के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने वाली दुकानें मोटरसाइकिल मैकेनिक, रजाई गद्दे और पिंचर जोड़ने वालों की थी। आग से तीनो दुकानें जलकर राख हो गई। दुकानों में रखा लाखो का सामान एवं दो पहिया वाहन जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही फायर बिरग्रेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि यह आग किसी ने साजिश के चलते लगवाई है।

 

दुकानदार चरण सिंह ने बताया कि उनकी दुकान में अचानक आग लग | उन्हें शक है किसी ने उनकी दुकान में साजिशन आग लगवाई है | सुनील कुमार बाल्मीकि ने बताया कि उन्हें  नहीं पता किसने आग लगवाई लेकिन कुछ लोग यहां की सम्पत्ति पर अपनी नजर बनाये हुए है |   फायर ऑफिसर बिपिन कुमार बंसल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते है फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए तुरंत भेजी गई | आग बहुत भयंकर थी | आग पर कड़ी मसक्कत के बाद काबू पाया गया है | आग लगने की अभी वजह स्पष्ट नहीं है | घटना की जांच की जाएगी |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!