पीलीभीत की घटना के विरोध में  विश्वकर्मा समाज ने आईजी को दिया  ज्ञापन

SHARE:

शाहजहांपुर 

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हुई दो सगी बहनों की मौत के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों में रोष व्याप्त है | विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष अमित शर्मा अपने समाज के लोगो के साथ आईजी राजेश पांडेय से मिलने पहुंचे और एक ज्ञापन देकर मामले के खुलासे की मांग की | जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने  बताया कि विश्वकर्मा समाज के लोगों ने घटना  के सम्बन्ध में एक ज्ञापन आईजी राजेश पांडेय को दिया है | जिला अध्यक्ष  अमित शर्मा ने  आई जी राजेश कुमार पांडेय को बताया  कि  जिला पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनी भट्टे पर काम करने वाली दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत हो गई है।सगी दो बहन पूजा उम्र 20 वर्ष एवं अंशिका उम्र 18 वर्ष पुत्री स्वर्गीय भूपराम की संदिग्ध मौत हो गई है। बच्चिया बीते सोमवार शाम 5:30 बजे भट्टे का काम निपटा कर मुंशी महेश से बात करके शौचालय के लिए निकल गई | 20 मिनट में घर वापस आने की बात कहकर दोनों घर से शौच के लिए निकली थी,वक्त रहते वापस घर न लौटने पर उन्हें ढूढने का प्रयास किया,जिसके बाद पूजा का शव बरामद हो गया,वही सुबह अंशिका का शव खेत मे पेड़ से लटकता मिला,दरअसल दोनों बहनें ईट भट्टो पर काम करती थी। यह दोनों सगी बहने विश्वकर्मा समाज से हैं इसको लेकर विश्वकर्मा समाज में घटना के बारे में गहरा रोष है।ज्ञापन आईजी राजेश पांडेय को दिया। ज्ञापन के माध्यम विश्वकर्मा समाज के लोगों का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही  मृत बच्चियों के परिजनों को 50 लाख रूपए  की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!