पीलीभीत: कार – ट्रक की टक्कर में एडीओ पंचायत सहित तीन की मौत

SHARE:

gajraula thana kshetr

रिंटू वर्मा

यूपी के पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र  में देररात एक सड़क हादसा हो गया हादसे में  एक ही  विभाग के अधिकारी सहित दो कर्मचारियों की मौत हो गई | बताया जाता है कि कार और ट्रक अँधेरे में  आपस में भिड़ गए | टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के परखच्चे उड़ गए | जानकारी के मुताबिक  पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा और जिला प्रोग्राम अधिकारी अभिषेक मिश्रा  व  कर्मचारी रियाज पूरनपुर से कामकाज निपटा कर वापस आ रहे थे तभी शाहगढ़ के सकरिया मोड़ पर सामने से आते ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई |

टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए वही ट्रक पलटा खा कर हाईवे पर ही पलट गया | हादसे में एडीओ पंचायत की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य 2 कर्मचारियों की इलाज के दौरान बरेली के एक अस्पताल में मौत हो गई | बता दे  कि एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा अगले माह रिटायर होने वाले थे। फिलहाल घटना से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है | वही जिले के आलाधिकारियों ने घटना के बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!