पाक में लिंचिंग करने वाले को फांसी सजा, भारत में माला पहनाकर किया जाता है स्वागत: महबूबा मुफ्ती

SHARE:

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारत का पाकिस्तान के साथ तुलना कर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा पाकिस्तान में लिंचिंग करने वालों को फांसी की सजा दी जाती है और भारत में अखलाक जैसे कई लोगों को मारने वाले दोषियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाता है.

Advertisement

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान में एक आदमी को लिंच किया गया तो वहां उन्होंने 6 आदमी को फांसी और एक दर्जन लोगों को उम्रकैद की सजा दी. लेकिन यहां 2015 के बाद कितने लिंच हो गए लेकिन उनको हार पहनाया जाता है और सम्मान होता है. तो उस न्यायतंत्र और इस न्यायतंत्र में यही फर्क है.

महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि इनके पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है तो ऐसे में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा, मुस्लिमों को मरवाना, मस्जिदों पर कब्ज़ा करना रह गया है. मैं इनसे कहती हूं कि अगर आपके पास हिटलर की तरह कोई नुस्खा है तो बता दो कि आप मुसलमानों के साथ क्या करना चाहते हो.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!