यूपी के बदायूं के जिले में एक विवाहिता की दहेज लोभियों ने गला रेतकर हत्या कर दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | जानकारी के मुताबिक बल्लिया गांव में पुलिस को एक महिला की हत्या की खबर मिली थी | इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी | दरसल मृतिका सुधा की शादी राजपाल से 2007 में हुई थी। सुधा के 3 बच्चे भी हैं। सुधा की सास व देवर उसके पति को चढाकर पिटवाते थे और दहेज की मांग करते थे।
शुक्रवार रात को ससुराल वालों ने सुधा की गला काट कर हत्या कर दी। और मायके पक्ष को सूचना देने के बाद घर से फरार हो गए जब मायके पक्ष के लोग सुधा की ससुराल पहुंचे तो सुधा का शव घर में पड़ा हुआ था। मायके वालों ने पुलिस को सूचना देकर पुलिस को बुलाया और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12