मथुरा। धनगर समाज के लोगों का जाति प्रमाणपत्र जारी किए जाने में आ रही अड़चन को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की, जिसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने किया।
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल धनगर समाज से हैं, जिनके अलावा प्रतिनिधि मंडल में निरंजन सिंह धनगर, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मथुरा आदि शामिल रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष समाज की समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा और प्राणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में आ रही प्रशासनिक अड़चनों को शीघ्र दूर करने की मांग की।
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि धनगर समाज के हितों की रक्षा करते हुए आवश्यक दिशा में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
