बरेली। उर्स-ए-रज़वी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों जायरीन बरेली पहुंच रहे हैं। जायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दरगाह आला हज़रत की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। लगभग 1500 वालिंटियर्स को विभिन्न सेवाओं में लगाया गया है, जो ज़ायरीन की रिहाइश, खानपान, दरगाह पर हाज़िरी, ट्रैफिक व्यवस्था और आपात स्थितियों
दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने जायरीन की सहूलियत को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यदि किसी जायरीन को कोई परेशानी आती है, तो वह सीधे इन नंबरों पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
📞 हेल्पलाइन नंबर
- शाहिद नूरी : 9219878651
- अजमल नूरी : 8077909456
- परवेज़ नूरी : 9259213602
- नासिर कुरैशी : 9897556434
- औरंगज़ेब नूरी : 9219722092
- ताहिर अल्वी : 9219725692
- मंजूर रज़ा : 9258545113
- अब्दुल माजिद : 9675315738
दरगाह प्रशासन का कहना है कि जायरीन को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर मदद मुहैया कराई जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 135