ड्राइवर ने ट्रक से चुराई थी 500 बोरी चीनी , पुलिस ने 7 अभियुक्त किये गिरफ्तार ,

SHARE:

बदायूं |  दातागंज पुलिस ने ट्रक पर लदी 500 बोरी चीनी लेकर फरार होने वाले ड्राइवर सहित 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं | यह सभी गिरफ्तारियां पुलिस ने घटना के 12 घंटे की हैं | पुलिस के मुताबिक ट्रक में जीपीएस की मदद से पुलिस खुलासा करने में सफल हो सकी हैं | पुलिस ने  आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई 500 चीनी की बोरियों को बरामद किया हैं |

Advertisement

ssp बदायूं ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि एक ट्रक  बरेली से चीनी लेकर चला था , जिसकी  आखिरी लोकेशन बदायूं में gps से मिली थी ।  ट्रक को पुलिस ने दातागंज से बरामद कर लिया । मगर ट्रक के अंदर रखी चीनी गायब थी । पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर सात अन्य लोगों को भी पकड़ा ।  सभी आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 500 बोरी चीनी भी बरामद कर ली और ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया । ट्रक ड्राइवर ने साजिश रचकर ट्रक को गायब कर चीनी बेच दी थी । यह चीनी  ड्राइवर ने अपनी ही करीबियों  बेची  थी   । एसएसपी ने  12 घंटे के अंदर खुलासा करने वाली टीम को  नगद ₹10 हजार देने की घोषणा की है ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!