बरेली। बिशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में मिशन शक्ति,सुमंगला योजना, आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा, खेलकूद, शिक्षक अभिभावक संघ एवं छात्रवृत्ति इत्यादि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

जनपद में समस्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य को शासन के अनुरूप कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य करना एवं अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक में अनिवार्य करने हेतु निर्देशित किया ।बैठक में श्रीमती दीप्ति राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली , नईम अहमद राजकीय इंटर कॉलेज बरेली एवं अल्पसंख्यक समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 6