जिला जेल में लोक अदालत का हुआ आयोजन , मौके पर 12 मामलों में से 2 का हुआ निपटारा ,

SHARE:

रामपुर | जनपद की जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अगुवाई में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें न्यायिक अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह की सरपरस्ती में कुछ विचाराधीन बंदियों से संबंधित मुकदमों की समीक्षा की गई जिसके बाद 2 मामलों  का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया | इस मौके पर जेल अधिकारी भी मौजूद रहे।रामपुर के सिविल जज ब्रह्मपाल सिंह जिला जेल पहुंचे जहां पर उनकी अगुवाई में लोक अदालत का आयोजन किया गया इस दौरान 12 मामलों की सुनवाई हुई जिनमें से 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष 10 मामले निस्तारण की श्रेणी में नहीं थे जिसको लेकर जेल अधिकारियों को कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए।

रामपुर की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रभारी जिला जज नीलू मोघा तथा सचिव रमेश कुशवाहा के अलावा अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत एवं अन्य लोग अदालतों का आयोजन किया जाता है जिसमें लघु अपराध से संबंधित वादों को जुर्माना एवं सजा के साथ ही अन्य वादों को समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता रहा है। इसी क्रम में समय-समय पर जिला जेल में भी लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!