बरेली कोतवाली पुलिस ने एक बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है। एक महिला ने जनप्रतिनिधि को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाने की झूठी कहानी रची। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
29 मार्च 2025 को कोतवाली थाने पुलिस को महिला के गोली लगने की सूचना मिली थी । पुलिस ने तुरंत महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने जब सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल की जांच की, तो मामला संदिग्ध लगा। मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने चोट को संदिग्ध बताया। न्यायालय में दिए बयान में महिला ने खुद गोली लगने की बात से इनकार किया।
जांच में यह भी सामने आया कि इसी महिला ने 2022 में भी तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया था। वह केस अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 25 अप्रैल 2025 को है। पुलिस के अनुसार, न्यायालय की कार्रवाई से बचने के लिए महिला ने यह नया षड्यंत्र रचा था।
पुलिस के मुताबिक महिला को गोली प्लांट करने की आइडिया जिला अस्पताल के वार्ड बॉय रोहतास ने दिया था। रोहताश ही महिला के लिए गोली लाकर भी दी थी । वहीं महिला ने सीने में गोली प्लांट करने के लिए कई डॉक्टरों से संपर्क किया था पर सभी ने साजिश में शामिल होने से इंकार कर दिया था। बाद में झोलाछाप डॉक्टर खान ने 25 सौ रुपये लेकर महिला के सीने में गोली प्लांट कर दी थी। कोतवाली पुलिस ने महिला सहित तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
