फरीदपुर (बरेली)।भाइयों के रिश्ते में जब गुस्सा जगह ले ले तो घर का आंगन भी जंग का मैदान बन सकता है। ऐसा ही मामला सामने आया बरेली के फरीदपुर कस्बे में, जहां मामूली कहासुनी में बड़ा भाई हथियार उठा बैठा और अपने ही घर में गोलियां चला दीं।
मिली जानकारी के अनुसार, फरीदपुर के मोहल्ला परा/भूरे खां गौटिया निवासी मैकू के बेटे अय्यूब (24 वर्ष) दोपहर करीब 2:50 बजे घर पर खाना खा रहा था। इसी दौरान उसके छोटे भाई तस्लीम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि अय्यूब ने आपा खो दिया और अचानक तमंचा निकालकर घर के आंगन में ही फायरिंग शुरू कर दी।
अय्यूब ने कुल 5 फायर किए, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सौभाग्य से किसी भी परिजन या पड़ोसी को गोली नहीं लगी और कोई चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सूझबूझ दिखाते हुए अय्यूब को बातचीत में उलझाकर 315 बोर का तमंचा, 5 खोखा कारतूस और 5 जिंदा कारतूस के साथ उसे हिरासत में ले लिया।
फिलहाल पुलिस अय्यूब से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है। यह घटना बताती है कि गुस्से में लिया गया एक गलत कदम कैसे घर की शांति और भाईचारे को हथियारों की आवाज में बदल सकता है।
