गौवंश को गहरे गड्डे से निकालने के लिए पुलिस -गौवंश कार्यकर्ताओं ने चलाया रेस्क्यू ,

SHARE:

बरेली | फरीदपु  हाईवे पर कोल्ड स्टोर के सामने  गुरूवार को  एक  गोवंश काफी गहराई में गिर गया ।लोगों ने देखा तो गौ रक्षा कार्यकर्ताओं को सूचना दी।   गोवंश कार्यकर्ताओं ने  फंसे हुए गोवंश को निकालने  की कोशिश की  लेकिन सफल नहीं हो सके ।  बाद में सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने मौके पर जेसीबी मशीन की व्यवस्था कराई। कठिन कार्य देख फायर बिग्रेड एवं  गौ क्रांति मंच के कार्यकर्ता एवं आसपास के लोगों की मदद से गोवंश का बाहर निकालने का  रेस्क्यू किया गया। करीब 2 घंटे की कठिन परीक्षा से गुजरते हुए टीम ने गोवंश को बाहर निकाल लिया। गोवंश निकलने के बाद धीमे धीमे टहलते हुए चला मौके से चला गया  ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!