गायक KK के निधन पर PM मोदी सहित इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

SHARE:

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ का मंगलवार को देर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया. केके की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. उनके निधन की जानकारी सामने आने के बाद राजनीतिक दिग्गजों के साथ ही साथ उनके फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा “केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ऊं शांति.”

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा “श्री कृष्णकुमार कुन्नथ(केके) ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. यूँ अचानक उनके देहावसान की खबर स्तब्ध कर देने वाली है. अत्यंत दुःखद…उनका जाना संगीत जगत की बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है.”

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!