बरेली में गर्म कढ़ाई में गिरा पेठा कारीगर, मौत

SHARE:

 

बरेली। किला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे के चलते  पेठा मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। बताया जा रहा है कि  छापेमारी की आशंका से घबराए एक कारीगर की गर्म कढ़ाई में गिरकर मौत हो गई।

 

पीड़ित परिवार का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा विभाग (एफएसडीए) की टीम के अचानक पहुंचने से घबराकर युवक ने खुद को छिपाने का प्रयास किया, इसी दौरान यह हादसा हुआ।गढ़ी मोहल्ले का निवासी 28 वर्षीय सुनील पुत्र राम भरोसे लाल कई वर्षों से पेठा मंडी में पप्पू पेठा वाले की दुकान पर कारीगरी कर रहा था।

शनिवार दोपहर करीब एक बजे एफएसडीए की टीम दुकान पर निरीक्षण के लिए पहुंची। टीम को आता देख सुनील ने घबराकर दुकान का शटर भीतर से बंद कर लिया और पीछे की ओर दौड़ते हुए सीधे गरम पेठा पकाने वाली कढ़ाई में जा गिरा। कढ़ाई में गिरने के बाद वह बुरी तरह झुलस गया।

करीब एक घंटे तक किसी को भी उसके इस हादसे की भनक नहीं लगी। जब दुकान मालिक ने शटर खोला, तब सुनील को झुलसी हालत में देखकर तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती किया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल में सुनील की मां नेमवती और पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि सुनील की शादी तीन वर्ष पहले ममता से हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी द्वितीय अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि कारीगर काम के दौरान गर्म कढ़ाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हुई है। वहीं खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त (द्वितीय) अपूर्व श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि टीम किसी कार्रवाई के लिए नहीं गई थी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!