भोजीपुरा। सड़क किनारे खड़ी एक ईको कार को टक्कर मारने के बाद विरोध करने पर कार चालक को रास्ते में घेरकर पीटने का मामला सामने आया है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मकरंदापुर गांव निवासी प्रद्युम्न अपनी ईको कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में पीपलसाना चौधरी के पास मकरंदापुर जाने वाले मोड़ पर उन्होंने कार खड़ी कर बाजार से सब्जी लेने चले गए। इसी दौरान तेज रफ्तार से आई एक कार ने ईको को टक्कर मार दी और उसे करीब दस मीटर तक घसीटते हुए ले गई। प्रद्युम्न के शोर मचाने पर आरोपी युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना के कुछ समय बाद जब प्रद्युम्न कार लेकर घर जा रहे थे, तभी एक अस्पताल के पास तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक कैंची लेकर जानलेवा हमला करने की नीयत से उनकी ओर बढ़ा। जान बचाने के लिए प्रद्युम्न पास ही एक मकान में घुस गए। मकान मालिक के बेटों के हस्तक्षेप के बाद हमलावर मौके से भाग गए, लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गए।
घटना की सूचना मिलते ही प्रद्युम्न ने भोजीपुरा थाने पहुंचकर उवैस, फैज और एक अज्ञात युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
