कोयला नहीं मिलने पर राजस्थान में गहरा जाएगा बिजली संकट: आर के शर्मा

SHARE:

जयपुर :भीषण गर्मी के बीच राजस्थान में हर गुजरते दिन के साथ बिजली का संकट गहराता जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार बिजली संकट के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. इस बीच बीच राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोयला नहीं मिलने पर राजस्थान गंभीर बिजली संकट में डूब जाएगा.

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा के मुताबिक राजस्थान ही नहीं पूरे देश में कोयले का संकट है. नियमानुसार हर बिजली संयंत्र में लगभग 25 से 26 दिनों का कोयला भंडार होना चाहिए, लेकिन आज हमारे पास हर संयंत्र में केवल 5-6 दिन का कोयला बचा है.

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी आरके शर्मा ने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि हमें परसा और परसा पूर्व केंटे बेसिन चरण 2 कोयला खदान से खनन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. अगर हमें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई तो राजस्थान गंभीर बिजली संकट में डूब जाएगा.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!