कैबिनेट मिनिस्टर ने रामलीला मंचन की तैयारियों का लिया जायजा

SHARE:

शाहजहांपुर – खिरनी बाग रामलीला समिति के संरक्षक कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेला मैदान का जायजा लिया और मेले की तैयारियां देखीं। इस अवसर पर उन्होने मेला सचिव नरेन्द्र गुरू एवं मेला प्रबन्धक नीरज बाजपेई से मेला के सम्बन्ध में जानकारी ली और बताया कि मेले का मंचन बहुत ही भव्यता के साथ होना चाहिए।

आज 3 अक्टूबर को श्री गणेश शोभा यात्रा शाम 6 बजे गाॅधी गंज से निकाली जायेगी। शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो जैसे कि चौक कोतवाली, धण्टाधर, बहादुरगंज, सदर बाजार कोतवाली के सामने से होते हुए खिरनी बाग धर्मशाला के सामने से रामलीला मैदान में हवन पूजन के साथ स्थापित की जायेगी। अगले दिन 4 अक्टूबर से रामलीला का शुभारंभ होगा।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!