बरेली । कैंट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बरेली में ट्रक चोरी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों रुपये का क्लेम लेने वाले एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है।
इस गैंग के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 2 चोरी के ट्रक, फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी थाना आंवला और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से की गई, जहां अभियुक्त चोरी के ट्रकों की पहचान मिटाने का काम कर रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ट्रकों की फर्जी चोरी की सूचना कोर्ट से लिखवाकर फाइनेंस कंपनियों से क्लेम लेते थे। फिर आरटीओ से मिलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करवाते थे और ट्रकों को दोबारा बेचते थे। पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी शाकिर उर्फ भूरा मास्टर – निवासी थाना कैंट,आरिफ निवासी थाना बहेड़ी,सोहेल – निवासी थाना बिथरी चैनपुर, सैफउद्दीन – निवासी थाना बारादरी,ईशाक अली – निवासी थाना भोजीपुरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक इस गैंग का हर सदस्य एक विशेष भूमिका निभाता था – जैसे चोरी करना, इंजन व चेसिस नंबर बदलना, झूठे मुकदमे लिखवाना, फर्जी नंबर प्लेट बनवाना और फाइल तैयार कर ट्रक बेचना। गैंग द्वारा अब तक 50 से अधिक झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर लगभग 6 करोड़ रुपये का क्लेम लिया जा चुका है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कोर्ट से मुकदमे लिखवाने के लिए जान-पहचान के लोगों को ड्राइवर बनाकर पेश करते थे और चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाते थे।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कैंट में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की तलाश कर रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 23