बरेली । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम 02 को सौंपा है। किसानों ने कई गंभीर मुद्दों को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं।फरीदपुर की नगरिया साधन सहकारी समिति पर गंभीर आरोप लगे हैं। समिति ने 2008 से 2015 के बीच करीब 100 किसानों के खातों में बिना जानकारी फर्जी ऋण दर्ज कर दिए।
किसानों को न तो लोन की सूचना दी गई और न ही कोई नोटिस जारी किया गया।आवारा पशुओं की समस्या से किसान परेशान हैं। खेतों में घुसकर गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। दिन-रात निगरानी के बावजूद फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसानों ने इन पशुओं को गौशालाओं में भेजने की मांग की है।
गन्ना किसानों को एक साल से भुगतान नहीं मिला है। बहेड़ी और नवाबगंज की मिलें बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं। इससे किसान कर्ज में डूब रहे हैं। कुछ मामलों में किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं।सरसों की सरकारी खरीद न होने से किसानों को नुकसान हो रहा है।
वह 5800 रुपये की जगह 5000 रुपये प्रति क्विंटल पर फसल बेचने को मजबूर हैं। किसानों ने जिले में सरकारी खरीद केंद्र जल्द शुरू करने की मांग की है। साथ ही सभी समस्याओं की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 87