काशी विश्वनाथ रवाना हुए स्काउट गाइड रोवर रेंजर, करेंगे कांवड़ यात्रियों की मदद 

SHARE:

बरेली।  हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड काशी विश्वनाथ में बाबा भोलेनाथ की सेवा के लिए रवाना हो गए। यह बनारस में कावड़ यात्रियों की सेवा करेंगे। यहां कावड़ियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उसमे पूरे प्रदेश से स्काउट एंड गाइड अपनी सेवा देने के लिए पहुंचेंगे।कार्यक्रम का निर्देशन राज्य सचिव एलटी मनोज सिंधी के द्वारा किया गया। जिसमें हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट एवं अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त के नेतृत्व में बरेली से टीम को रवाना किया गया।

 

 

इन सभी को अवगत कराया कि शिविर में  कांवड़ यात्रियों को प्राथमिक सहायता जल सेवा भोजन वितरण किया जाएगा।काशी विश्वनाथ मंदिर में व्यवस्था हेतु सभी स्काउट गाइड दिन रात अपनी सेवा देते रहेंगे।  बरेली से अभिषेक लकी मानसी कंचन खुशबू मौर्य मुख्य भूमिका में रहेंगे।  मुख्य मंडल संरक्षक जेसी पालीवाल ने बधाई देते हुए उन्हें रवाना किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!