कांवड़ियों को पंडालों में मिलेगा खाने-पीने का सामान और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली और आसपास के जनपद से आने वाले कांवड़ियों के स्वागत के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर सभी हाईवे पर स्वागत द्वार और भंडारा पंडाल लगाए गए हैं। पंडालों में कांवड़ियों के बैठने, खाने-पीने, रुकने, पीने के पानी, साफ-सफाई, मोबाइल चार्जिंग, टॉयलेट और शौचालय की सुविधा मिलेगी। कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो, इसके मद्देनजर 123 प्रमुख स्थलों पर 62 नोडल अधिकारी बतौर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

श्रावण मास में कांवड़िये हरिद्वार, कछला और अन्य पवित्र स्थलों से गंगा जल लाकर जनपद के प्रमुख शिव मंदिरों तपेश्वर नाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर, अलखनाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, पशुपति नाथ मंदिर, वनखंडी नाथ मंदिर, त्रिवटीनाथ मंदिर, सिद्ध गोपाला बाबा, प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ियों के सुविधाजनक जलाभिषेक के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं। शहरी क्षेत्र को आठ सेक्टर व तीन जोनल क्षेत्र में बांटकर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

शहर के प्रमुख मंदिरों पर भी सावन के प्रत्येक सोमवार को 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कांवड़ियों को भोजन, स्वास्थ्य, विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा प्रदान करने के लिए स्वागत द्वार और भंडारा पंडाल भी बनाए हैं। तहसील आंवला के ग्राम पुठी सिरोही मोड़ बरेली-बदायूं बार्डर पर स्वागत द्वार का निर्माण कराया है। ग्राम निसोई में भंडारा आयोजित किया जाएगा। तहसील नवाबगंज के ग्राम सिथरा में स्वागत द्वार का निर्माण कराया है। यहां भंडारा भी होगा।

तहसील बहेड़ी के टोल प्लाजा, ग्राम मुड़िया मुकर्रमपुर में स्वागत द्वार संग भंडारा पंडाल भी बनाया गया है। तहसील फरीदपुर में बुखारा मार्ग पर फरीदपुर में सदर की सीमा पर स्थित ग्राम दियोरनिया में स्वागत द्वार व भंडारा पंडाल का निर्माण कराया है। तहसील मीरगंज में रामपुर-बरेली राजमार्ग पर रामपुर-बरेली की सीमा पर स्थित ग्राम लभारी में स्वागत द्वार और भंडारा पंडाल बनाया है। तहसील सदर में रामगंगा स्थित पुलिस चौकी के निकट स्वागत द्वार और भंडारा पंडाल बनाया है। इन स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

जनपद के सभी उप जिला मजिस्ट्रेट की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र के पड़ने वाले मुख्य कांवड़ मार्गों पर ड्यूटी लगाई गई है। व्यवस्था के लिए 154 मजिस्ट्रेट, अधिकारी, कर्मचारी, राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ 123 प्रमुख स्थलों पर 62 नोडल अधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं। 69 स्थलों पर चिकित्सा शिविर स्थापित कर कुल 112 चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!