बरेली | जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को लेकर और प्रत्याशियों की एक बैठक के रूप में आज एक बड़ा कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र पर हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की और संचालन जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड से आए कैबिनेट दर्जा मंत्री शफी अहमद खान उपस्थित रहे ।जिला स्तर पर गठित हुई प्रत्याशी चयन समिति जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बरेली जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ,पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार ,एमएलसी के प्रत्याशी रहे डॉक्टर मेहंदी हसन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू ,प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद हसन खां, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवरन कुमार गंगवार ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे एडवोकेट ने जो प्रत्याशियों का इंटरव्यू लेकर गत दिनों चयन किया था | आज उन्हीं में से कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य के 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया | सभी प्रत्याशी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ।नामांकन से पूर्व नेहरू युवा केंद्र पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के कैबिनेट दर्जा मंत्री और बरेली जिला पंचायत चुनावों के प्रभारी शफी अहमद खान ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर लड़ रही है कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे इतनी हैं कि वह उनको लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और आज वर्तमान समय में जो हालात हैं भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता इतनी तरस है कि वह अब कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है और इस चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेश पार्टी समर्थित उम्मीदवार जीतेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस समर्थित मजबूत प्रत्याशी जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा सरकार ने जो झूठे वादे किए थे वह आज जनता के सामने हैं देश का अन्नदाता किसान आज दर-दर की ठोकरें खा रहा है भाजपा सरकार ने चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए थे जो धरातल पर फेल हो चुके हैं| कार्यक्रम का संचालन राजशर्मा ने किया| उपस्थित कांग्रेसजनों में प्रवक्ता राज शर्मा ,महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला, मीरगंज नगर पालिका चेयरमैन इलियास अंसारी एमएलसी पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन जिला शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष दिनेश दददा, जिला महासचिव जिया उर रहमान प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस जुनैद हसन अधिवक्ता, ताराचंद दिवाकर सुरेंद्र पांडे एडवोकेट कासिम कश्मीरी नाहिद सुल्ताना मुराद बेक काले खां शेखर सिंह दीपक बाल्मीकि अनुज गंगवार , केके दीक्षित साहिब सिंह ताहिर खान मौजूद रहे |
