कटीले तार में फंसे बाइक सवार की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

SHARE:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो ग्रामीण अनियंत्रित होकर खेत में लगे कटीले तारों में उलझ गये।जिससे एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत नाजुक होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी किसान के खिलाफ केस दर्ज किया है। वही जाम लगने से कई घंटे बाद जाम को खोला जा सका ।जानकारी के मुताबिक घटना थाना शेहरा मऊ दक्षिणी जमालपुर गांव की है जहां दो ग्रामीण जब बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किसान के खेत में लगी कटीले तारों में जा टकराई जिससे कटीले तारों से एक किसान की गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे उसकी हालत नाजुक होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जाम को खुलवाया। इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घंटे जाम लगा रहा।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!