एसपी ने  पुलिस कांवर सेवा शिविर का उद्घाटन किया , 

SHARE:

 

रामपुर।सावन माह में  भगवान भोले शंकर के भक्तों का कावड़ लाने का सिलसिला जारी है । कहीं पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसी को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा कांवरियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर “कांवर सेवा शिविर” का उद्घाटन किया गया है।जिले  से होकर गुजरने वाले तीन हाईवे गैर जनपदों को जोड़ने का कार्य करते हैं वर्तमान समय में श्रद्धालु सावन माह के चलते कावड़ लाने के लिए निकले हुए हैं।  कुछ वापस अपनी अपनी मंजिल तक पहुंच भी रहे। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है।

 

 

सीएम के निर्देश का पालन करते हुए स्थानीय पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित कोसी नदी के पुल के निकट बनाए गए “कांवर सेवा शिविर” का उद्घाटन किया। एसपी ने मातहतों के साथ रूट चार्ट को लेकर गहन मंत्रणा की. यही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के अलावा कांवरियों की हर  दुख तकलीफ चाहे उसमें उनकी भूख हो या प्यास हो या उपचार से संबंधित कोई समस्या हो, इन सबको एक इंसान होने के नाते दूर करने का भी आह्वान किया है। इस मौके पर एएसपी सहित जनपद के सभी सीओ, एसएचओ, एसओ के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!