एसएसपी पीआरओ रोहित शर्मा को शाही , अहलावत को  सुभाषनगर थाने का मिला चार्ज ,

SHARE:

बरेली |  बहेड़ी कोतवाली का चार्ज सुनील अहलावत की जगह सतेंद्र पाल सिंह लेंगे | एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बीती रात कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए कुछ को नई जिम्मेदारी दी गई है | बहेड़ी में तैनात रहे इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने चुनाव से ठीक पहले बहेड़ी को ज्वाइन किया था | उनका कार्यकाल बेहतर रहा है | नगर के सभी लोगों में उनका सामंजस्य रहा | होली के मौके पर धार्मिक स्थल पर रंग डालने की घटना को छोड़कर उनके समय में कोई बड़ी घटना नहीं हुई | हालाँकि बहेड़ी थाना में पिछले 6 महीने के दौरान दो प्रभारियों के तबादले हुए है जिसमें ओमप्रकाश  नाम के इंस्पेक्टर है |

Advertisement

 

इंस्पेक्टर सुनील अहलावत सुभाषनगर थाने  की कमान सभालेंगे जबकि उनकी जगह सतेंद्र पाल सिंह थाना बहेड़ी को देखेंगे | माना जा रहा है बरेली एसएसपी ने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कई थाना प्रभारियों के ट्रांसफर किये है इससे पहले करीब 80 सिपाहियों को जिले में इधर से उधर भी किया गया है | इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को फरीदपुर से देवरनिया और देवरनिया इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा को लाइन भेज गया।

 

इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ से फरीदपुर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार को फतेहगंज पश्चिमी से बिशारतगंज, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार प्रधान को बिशारतगंज से भोजीपुरा, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को भोजीपुरा से फतेहगंज पश्चिमी, इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह को किला से हाफिजगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। थाना प्रभारी शाही अरविंद कुमार को भुता व एसएसपी पीआरओ रोहित शर्मा को शाही थाने का चार्ज दिया गया है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!