कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहांपुर में 4 दिन से लापता एलएलवी के छात्र की लाश सरसों के खेत में मिली है। छात्र के शरीर पर कई गहरे चोटों के निशान भी मिले है। छात्र अचानक 19 मार्च उस समय लापता हो गया था जब छात्र घर से पेपर देने के लिए कॉलेज गया था। उसके बाद आज उसकी लाश सरसों के खेत में पड़ी मिली है। वही परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एलएलबी छात्र हरिओम कॉलेज जाते समय अचानक लापता हो गया था। परिवार के लोगो ने छात्र को ढूंढने के काफी प्रयास किये लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था । आज छात्र का शव थाना कटरा क्षेत्र के मरैना गांव के खेत से मिला ।छात्र के परिवार वालों ने छात्र के लापता होने की रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज कराई थी। छात्र के पिता ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर छात्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में भी लिया है।
