नये वोट बनाने की प्रक्रिया पर हुई चर्चा।
फतेहगंज पश्चिमी /भारतीय जनता पार्टी की त्रिलोक चंद डिग्री कॉलेज पर एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बातचीत की गई है। भाजापा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने विधानसभा के सभी ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य मण्डल के सभी अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक में फरवरी 2023 में होने वाले स्नातक विधान परिषद निर्वाचन की तैयारी को लेकर रणनीति पर चर्चा की ।बैठक में जयपाल सिंह व्यास ने बताया कि 2020 से पहले जिन लोगो ने ग्रेजुएशन पास कर लिया है। वह वोट डालने के हकदार हैं। वोट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 सितंबर तक चालू रहेगी। आप सभी लोग ग्रेजुएशन की मार्कशीट आधार कार्ड या आधार कार्ड न होने पर 11 तरीके की जो आईडी प्रूफ है उनमें से कोई भी एक आईडी के साथ फार्म भरकर जमा कर दें।
अब सभी के नए वोट बनाए जाएंगे जिन्होंने पहले वोट डाले हैं उनका भी नया वोट बनना है। पुराना वोट काम नहीं करेगा इसीलिए सभी लोग अपने अपने वोट बनवा लें। और घर घर जाकर जो लोग 2020 स्व पहले ग्रेजुएशन कर चुके हैं उनके फार्म भरवाकर जमा करा दें।भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव में जीत प्राप्त करने के लिए अभी से वोट बनवाने में जुट जाएं। हर हाल में हमें यह चुनाव जीतना है।भाजपा के लिए प्रत्येक चुनाव महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक चुनाव पूर्ण तैयारी और विजय के संकल्प के साथ लड़ना है।
बैठक में जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेनाव अभय सिंह चौहान,जिला मंत्री राहुल साहू,जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार,मीरगंज ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार,चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य मंजू कोरी, मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान शिवम शर्मा, वीरपाल पांडेय,तेजपाल फौजी,कैलाश शर्मा सहित चारो मण्डलों के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
