एक महीने की मशक्कत के बाद खेतान फैक्ट्री में छिपे तेंदुए को वनविभाग ने पकड़ा

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर:

हाफिजगंजथाना क्षेत्र की बंद पड़ी खेतान फैक्ट्री और आसपास के गांवों में दहशत फैला रहे तेंदुए को आज वन विभाग की टीम ने आखिरकार पकड़ लिया है। ग्रामीणों के लिए राहत की बात है कि पिछले करीब एक महीने से तेंदुए की मौजूदगी से फैली दहशत अब खत्म हो गई है।

 

वन विभाग को काफी समय से फैक्ट्री और आसपास के खेतों में तेंदुए की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। कई बार गांव वालों ने तेंदुए को देखने का दावा किया, जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया था। वन विभाग की टीम ने लगातार गश्त, ट्रैप कैमरों और पिंजरे की मदद से तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें जारी रखीं।

आखिरकार, तमाम प्रयासों के बाद विभाग को बड़ी सफलता मिली और तेंदुए को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया गया। वन विभाग अब तेंदुए को उत्तराखंड के कोटद्वार के जंगलों में छोड़ने की तैयारी कर रहा है, जहां उसका प्राकृतिक आवास है।

वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है और उसे पकड़ने के दौरान कोई चोट नहीं आई। वहीं, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!