आर्यन केस की जांच में फंसने के बाद समीर वानखेड़े की NCB से विदाई, चेन्नई हुआ तबादला

SHARE:

क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी है. उनका नाम एनसीबी की चार्जशीट में दाखिल नहीं है. बीते साल आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. मामले की कथित रूप से गलत तरीके से जांच करने की वजह से समीर वानखेड़े की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से विदाई हो गई है.

Advertisement

मिल रही जानकारी के अनुसार मुंबई के पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को अब चेन्नई डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेज दिया गया है. इससे पहले वे मुंबई में ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले की जांच का हिस्सा थे. लेकिन आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद केंद्र ने उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया था.

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने बीते दिनों कहा था कि अगर कोई किसी बेगुनाह को झूठा फंसा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे लगता है कि NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने जिस तरह से इस मामले को संभाला, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!