आग का तांडव : जिले के छह गांवों में 550 बीघा गेहूॅ की फसल जलकर हुई खाक 

SHARE:

जिले के छह गांवों में 550 बीघा गेहूॅ की फसल जलकर राख

पंकज शर्मा 
अलीगढ़ । जनपद के तीन थाना क्षेत्र में आग लगने से खेतों में कटी गेहूं की फसलों में आग लगने से किसानों की 550 बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों और दमकलों ने इन पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। इससे किसान के अरमानों पर पानी फिर गया।जानकारी के अनुसार बताया गया है ग्राम सिंहपुर क्षेत्र में एक खेत में भूसा बनाने वाली रीपर मशीन चल रही थी जिसकी एक चिंगारी से एक खेत में आग लगी, लोगों ने तुरंत ही उसे बुझाने का प्रयास किया इस समय गेहूं का लॉक सूखा होने के कारण आग एक किलोमीटर दूर नगला खूबा के खेतों तक पहुंच गई वहां भी लोगों में हड़कंप कर गया तथा आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तीव्र गति से फैली कि 2 किलोमीटर दूर ग्राम बिस्तौली तक पहुंच गई जहां सैकड़ों वीघा फसल जलकर राख हो गई लोगों ने बताया सूचना पर पुलिस ने दमकल को बुलाया लेकिन आग काबू में नहीं हो सकी तो दूसरी दमकल को बुलाया गया 5 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका ग्रामीणों के अनुसार अग्निकांड की अब तक सबसे बड़ी घटना है जिसने किसानों को हिला कर रख दिया है निवर्तमान प्रधान गवेंद्र सिंह ने बताया क्षेत्र में लगभग 500 बीघा गेहूं की फसल जल गई है जिसमें राम खिलाड़ी, वेद प्रकाश, शंकर पाल, भूरा, सतीश सहित लगभग बहुत से किसान अग्निकांड से पीड़ित हुए हैं| गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव नगला खार निवासी राम किशोर पुत्र विद्यराम के खेत में 10 बीघा गेहूं की फसल कटी पड़ी थी। इसमें मंगलवार की प्रातः अचानक आग लग गई। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया |  ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने में कड़ी मशक्त की लेकिन जब तक पूरी फलस जलकर राख हो गई।
लोधा थाना क्षेत्र के गांव जिरौली डोर निवासी रनवीर पुत्र बाबू सिंह व जग्गी पुत्र हरपाल सिंह के दस-दस बीघा कटी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों व दमकलों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग में इनकी पूरी फसल जलकर राख हो गई। वहीं इनके खेतों के निकट गांव मूसेपुर निवासी तारा सिंह के खेत में गेहूं की कटी फसल में आग लग गई। इसकी बीस बीघा फसल जलकर राख हो गई।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!