बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह सहित दो सिपाहियों को अवैध उगाही करने के मकसद से एक व्यक्ति को थाने में बैठाने के आरोप में एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। एसएसपी अनुराग आर्य की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । जानकारी के मुताबिक पीड़ित के किसी परिजन ने मामले की शिकायत एसएसपी बरेली से की है।
इसके बाद एसएसपी ने सीओ हाइवे को मामले की जांच के लिए भेजा इसके बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि अवैध रूप से धन उगाही के मकसद से बैठाया गया है और तीन लाख रुपये की मांग की जा रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बीती दिन की शाम को सूचना मिली थी कि फतेहगंज पुलिस थाने की चौकी पर किसी व्यक्ति को बैठाया गया है।
और उसे छोड़ने के एवज में धन की मांग की जा रही है। इसके बाद सूचना मिलते ही सीओ को भेजा गया । सीओ ने पीड़ित से संपर्क करके उसका बयान लिया इसके बात धन उगाही की पुष्टि हो गई। इसके बाद उनके द्वारा थाना फतेहगंज पर आज चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह दो सिपाहियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनके आदेश पर विभागीय कार्रवाई प्रचलित है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 92