बरेली: आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इजराइल और अमेरिका पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इजराइल द्वारा गाजा में किए जा रहे नरसंहार पर पूरी दुनिया खामोश है। “हजारों बच्चों और महिलाओं की हत्या कर दी गई, ऐसी दरिंदगी तो हिटलर ने भी यहूदियों के साथ नहीं की थी।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग और OIC पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये संस्थाएं मूकदर्शक बनकर बैठी हैं। उन्होंने अरब देशों को चेतावनी दी कि अगर अब भी चुप्पी नहीं टूटी, तो आने वाले वक्त में इसका अंजाम और खतरनाक होगा।
मौलाना रजवी ने अमेरिका को इजराइल का मुख्य संरक्षक बताते हुए कहा कि जब तक अमेरिका इजराइल को हथियार और समर्थन देता रहेगा, तब तक फिलीस्तीन और अरब दुनिया पर अत्याचार बंद नहीं होंगे। उन्होंने कहा, “अमेरिका एक तरफ मानवता की बात करता है और दूसरी तरफ बम बरसाता है। उसकी दोहरी नीति अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुकी है।”
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उन्होंने अमेरिका की सबसे बड़ी बदकिस्मती बताया। “ट्रम्प के फैसलों ने अमेरिका को अंदर से अस्थिर कर दिया। कई शहरों में विरोध, आगजनी और हिंसा फैली। वह एक नासमझ और जल्दबाज नेता हैं,” मौलाना ने कहा।
मौलाना रजवी ने मुस्लिम देशों से एकजुट होकर इस्लाम विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
