अमीर उल हुसैन बने सपा युवजन सभा के शहर विधानसभा अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

SHARE:

बरेली।

समाजवादी पार्टी की युवा इकाई युवजन सभा ने 124-शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए अमीर उल हुसैन को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की घोषणा महानगर अध्यक्ष दीपक यादव ने की, जिन्होंने पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक सादे समारोह में सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के हाथों अमीर को नियुक्ति पत्र सौंपवाया।

नव नियुक्त अध्यक्ष अमीर उल हुसैन का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने की आशा जताई।

इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि पार्टी युवाओं को नेतृत्व में आगे लाकर संगठन को नई ऊर्जा दे रही है। उन्होंने अमीर उल हुसैन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और कार्यकर्ताओं को संगठित करें।

समारोह में महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष दीपक यादव, छात्रसभा अध्यक्ष विक्रांत पाल, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, हरिओम प्रजापति, ऋषि यादव, जिकरुल हुसैन, गौरव प्रजापति, अकदस अली, विवेक त्यागी, रेहान, सुमित यादव, राजेश यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और अमीर उल हुसैन ने सभी का आभार जताते हुए संगठन को मजबूती देने का संकल्प दोहराया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!