अभिभावक  संघ  के कार्यक्रम में जुटेंगे अभिभावक , 13 अप्रैल को होगा कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

बरेली।  अभिभावक  संघ  के तत्वावधान में आईएमए ऑडिटोरियम 13 अप्रैल को  संवाद – भाग 2″कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपराह्न 2:00 बजे से प्रारंभ होगा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों, चिकित्सकों, प्रधानाचार्यों, अध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंधन के मध्य प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना है।

Advertisement

 

 

उल्लेखनीय है कि इस संवाद में किसी भी प्रकार के विवादास्पद विषयों पर चर्चा नहीं की जाएगी। चर्चा का उद्देश्य केवल उन विषयों को केंद्र में रखना है जो अभिभावक विद्यालय से कहना चाहते हैं किंतु विभिन्न कारणोंवश कह नहीं पाते, अथवा वे बातें जो अध्यापक, प्रधानाचार्य अथवा विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों तक पहुँचाना चाहते हैं परंतु वह संवाद स्थापित नहीं हो पाता।

अभिभावकों की यह आम शिकायत रहती है कि विद्यालय उनकी बातों पर पर्याप्त ध्यान नहीं देता, वहीं विद्यालय प्रशासन की यह धारणा होती है कि अभिभावक कई आवश्यक बातों की अनदेखी करते हैं। ऐसे सभी विषयों पर खुलकर, सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा की जाएगी।

 

आई एम ए के अध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम एक प्रकार का विशेष प्रयास हैं और ऐसे कार्यक्रम में सहयोगी बनकर समाज के लिए एक अच्छा करने में हम सहयोगी हैं ।

 

कार्यक्रम में चिकित्सकगण बच्चों के उचित पालन-पोषण, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं एवं वर्तमान समय में आवश्यक परामर्शों पर भी प्रकाश डालेंगे। मोबाइल का दुरपयोग व उसका दुष्प्रभाव पर भी विशेष चर्चा रहेगी ।

इस आयोजन में मंच संचालक विभिन्न अभिभावकों से प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे, तथा उचित उत्तर देने वाले अभिभावकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कुछ अभिभावकों को मंच पर आमंत्रित कर सामान्य सामाजिक व शैक्षिक विषयों पर चर्चा की जाएगी।

“संवाद – भाग 2” अभिभावक संघ का यह प्रयास पूर्णतः सकारात्मक एवं रचनात्मक वातावरण में सभी पक्षों को संवाद हेतु एक समान अवसर उपलब्ध कराने का है।

कार्यक्रम में प्रवेश केवल **प्रवेश-पास** के माध्यम से ही मान्य होगा। ये पास विभिन्न विद्यालयों अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त किए जा सकते हैं, अथवा मोबाइल नंबर 9837 007800 पर संपर्क करके भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम से संबंधित सभी अद्यतन जानकारियाँ **अभिभावक संघ की आधिकारिक फेसबुक आईडी – parentsassociationup@gmail.com** के माध्यम से नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी।इस मौके पर अपुल श्रीवास्तव , संजय अरोरा आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!