अपनी राशि के अनुसार होली में आहुति देकर करें परिक्रमा तो होगी धनवर्षा,

SHARE:

 

-ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

मेष -वृश्चिक: लाल फूल, लाल गुलाल और गुड की आहुति देकर परिक्रमा करें।

वृषभ -तुला: सफेद फूल, कपूर और चीनी की आहुति देकर परिक्रमा करें।

मिथुन- कन्या: पीले फूल, कपूर, सफेद चंदन, जौं की आहुति देकरऔर गुलाल अर्पित कर परिक्रमा करें।

कर्क: सफेद फूल, चंदन, चावल ,चीनी ,कपूर की आहुति देकर परिक्रमा करें।

सिंह: लाल फूल, लाल चंदन, गुड की आहुति देकर लाल गुलाल अर्पित कर परिक्रमा करें।

धनु -मीन: पीले फूल, पीला गुलाल अर्पित करें चना की आहुति दें, और परिक्रमा करें।

मकर -कुंभ: नीले और बैगनी फूल, बैगनी गुलाल, तिल, लौंग और काली सरसों की आहुति दें, और परिक्रमा करें।

नोट: सामान्य तौर पर सभी लोग गेहूं, जौ अगोला लेकर आखत डालें। इस दौरान परिक्रमा लगाते वक्त श्री नारायण भगवान का स्मरण करते रहे। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!