हत्यारोपी कैदी ने हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी की पास , कैदी ने एक बच्चे को उतारा था मौत के घाट ,

SHARE:

 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 5 साल के मासूम बच्चे के हत्यारोपी को न्यायालय ने फांसी की सजा सुना दी इसके बाद भी हत्यारोपी मनोज में जेल से ही पढ़ाई करके हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।जेल अधीक्षक बी डी पांडे ने रविवार  बताया कि उनकी जेल में बंद हत्या आरोपी मनोज यादव थाना कलान क्षेत्र का रहने वाला है इसमें 28 जनवरी 2015 में 5 वर्षीय अनमोल की गोली मारकर हत्या कर दी थी इसके बाद शाहजहांपुर न्यायालय ने इसे 24 नवंबर 2021 में फांसी की सजा सुना दी थी।

उन्होंने बताया कि सजा सुनाए जाने के पूर्व मनोज ने उत्तर प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10 का फार्म जेल से ही भरा था परंतु फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद मनोज ने पढ़ना छोड़ दिया तब जेल अधीक्षक ने स्वयं उसे समझाते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा इसके बाद से उसने लगातार पढ़ाई की और 64 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर ली है।

शनिवार को जब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नतीजा आया तो मनोज प्रथम श्रेणी में पास था मनोज ने जो अपराध किया उसे तो सही नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन फांसी जैसी सजा होने के बाद भी मनोज के अंदर पढ़ने की “ललक” के चलते ही अब वह अन्य बंदियों के लिए प्रेरणा जरूर बना है।

पांडे ने बताया कि मनोज को पढ़ाई के लिए पुस्तकें आदि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई तथा समय-समय पर उससे मिलकर पढ़ाई के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की जाती रही इसके अलावा एक अन्य बंदी अमन सिंह ने भी इंटर की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में जेल में रहकर पास की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!