सिरौली में अधेड़ की हत्या, सोते समय सिर पर लोहे की रॉड से हमला

SHARE:

बरेली । थाना सिरौली क्षेत्र के गांव भूड़ा में शनिवार रात एक अधेड़ किसान की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। 50 वर्षीय सुरेश पाल पर रात के समय सोते हुए लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

मृतक के भाई चंद्रपाल ने बताया कि सुरेश शनिवार शाम खेत से लौटकर घर आए थे। बच्चों के साथ भोजन करने के बाद वह चारपाई पर सोने चले गए, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। रात करीब 10 बजे सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया।

घटना की सूचना सुरेश की पत्नी ममता ने फोन के माध्यम से चंद्रपाल को दी। मौके पर पहुंचने पर चंद्रपाल ने देखा कि सुरेश चारपाई पर रजाई में ढके खून से लथपथ पड़े थे और उनकी पत्नी पास ही बैठी थी। रजाई हटाने पर सिर से अत्यधिक रक्तस्राव दिखाई दिया और तब तक सुरेश की मृत्यु हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई के बयान दर्ज किए हैं और सुरेश का मोबाइल फोन भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।इस मामले में मृतक के भाई चंद्रपाल ने पत्नी ममता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पति-पत्नी के बीच सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर अक्सर विवाद होता था।

उन्होंने आशंका जताई कि किसी करीबी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची जा सकती है।हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। मोबाइल की फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मृतक सुरेश पाल खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे और अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!