फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में पीलीभीत के एक व्यापारी को कालोनी में ले जाकर लूटने की अफवाह से क्षेत्र दहशत में आ गया।लेकिन पुलिस ने किसी भी लूट से इनकार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत का कोई युवक मीरगंज की तरफ किसी वाहन से जा रहा था।कस्बा और टोल के बीच कुछ लोगो ने उसे रोक लिया।
वह उसे रबर फैक्ट्री कालोनी ले गए। वहां उसके साथ लूटपाट करके बदमाश भाग गए।बताया जाता है।युवक की सूचना पर पहुँची यूपी पुलिस 112 ने युवक को थाना छोड़ दिया। इसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ नही मालुम। पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार करते हुए किसी युवक के साथ लूट की घटना को अफवाह बताया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 26