रोज़ रो स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन – परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

SHARE:

बहेड़ी। रोज रो स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। अपनी अपनी कक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

 

नगर के मोहल्ला मोहम्मदपुर स्थित रोज़ रो पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अपनी अपनी कक्षाओं में टॉप करने वाली निबदा फैज, सिदरा, विनीत, प्रज्ञा, हसन, डाबर, अर्हमा, अमायरा, अदीबा को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की गई। इस दौरान बच्चों ने ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया का दुरुपयोग, पुलवामा अटैक, सर्कस शो आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे सर्कस शो को बेस्ट प्रोग्राम का दर्जा दिया गया।

 

प्रधानाचार्य ए. के सक्सेना ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के महत्व को कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता। शिक्षा जीवन पथ पर प्रकाश देने का काम करती है। मेहमाने खुशुसी जनाब शोएब ने मोबाइल से अध्ययन करने के बजाय किताबों से ज्ञान लेने पर जोर दिया। स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद मोईन आरिफ ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया एयर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।

 

इस अवसर पर इस्लामिया एकेडमी के प्रधानाचार्य साजिद हुसैन, फायर दरोगा योगेश, एडवोकेटेड सैफुल चमन, फरीद मास्टर, मोहम्मद जावेद, डायरेक्टर सबिया अब्बास, शिक्षक मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद वारिस अली, वसीम, रामश्री, रजिया, आलिया, गार्गी, संजू,, पूजा,, इरम,, दरखशा, प्रियंका, अर्चना आदि मौजूद रहे।संचालन अर्हमा अनवर, अदीबा व अनम ने किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!