यूपी के सभी मदरसों में राष्ट्रगान के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए गए है | इस आदेश के तहत सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से होगा | यह आदेश मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित सभी मदरसे में लागू होंगे | जानकारी के मुताबिक मदरसों में राष्ट्रगान के सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की ओर से एक आदेश जारी हुआ है जिसके तहत सभी मदरसों को राष्ट्रगान होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है |
Advertisement
माना जा रहा है कि मदरसों में शैक्षिक सत्र शुरू होते ही सभी मदरसों में राष्ट्रगान को शुरू हो जायेगा | अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मीडिया को बताया है कि राष्ट्रीय गान सभी मदरसों में किया जाएगा इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है| वही आलाहजरत से ताल्लुक रखने रखने वाले एवं तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मदरसों में राष्ट्रगान गाये जाने के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है | उन्होंने कहा है कि कौमी तराना हमेशा से सभी संस्थानों में पढ़ा जाता रहा है और विशेष मौके जैसे जश्ने आजादी जैसे 26 जनवरी हो , 15 अगस्त हो इसके अलाबा भी कौमी तराना भी पढ़ा जाता है |
सरकार ने मदरसों में हर रोज राष्ट्रगान को पढ़ा जाना अनिवार्य कर दिया है यह थोड़ी से ज्यादती है | यह हर रोज लागू नहीं किया जाना चाहिए | मदरसों में राष्ट्रगीत हमेशा से पढ़े जाते है | यह जो लागू किया गया है मुनासिब नहीं है | फिर भी हमे कोई एतराज नहीं है हम पढ़ेंगे। हमे हिंदुस्तान की जमीन से प्यार है हम इस मिट्टी में पढ़े लिखे खेले और इस जमीन में भी दफ़न भी होंगे | हमे हिंदुस्तान की सरजमीं से बेहद प्यार है | हकूमत को लगता है कि मोहब्बत का इजहार इसी तरह से किया जाता है तो हमे एतराज नहीं है |

Author: newsvoxindia
Post Views: 38