मसीही समाज ने शरबत वितरण का कार्यक्रम किया,,

SHARE:

 

बरेली । पास्टर्स एड प्राचर्स फेलोशिप बरेली के बैनर तले भारतीय मसीही दिवस के उपलक्ष्य में जो कि प्रभु यीशु मसीह के शिष्य सन्त थॉमस की 1950 पुण्य तिथि के रूप में प्रतिवर्ष 3 जुलाई को मनाया जाता है ।इस अवसर पर जनसाधारण के लिए  कार्यालय जिलाधिकारी बरेली के गेट पर शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ “समर्पण”NGO के ट्रस्टी दिलीप अग्रवाल ने फीता काटकर किया। वही एडवोकेट अभय भटनागर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

इस अवसर पर PPF Social wings के अध्यक्ष पादरी संजय चौटा एवं सदस्य पादरी आशीष, पादरी सुमन, पादरी मनोज पाटरी सहावेत, पास्टर सुखी के साथ अन्य PPF के  पादरी मौजूद रहे ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!