बरेली : 34 ग्राम के स्मैक के साथ मुजफ्फरनगर के दो तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर के दो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।जबकि उनको स्मैक बेचने वाले कस्बा के दो स्मैक तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार तस्करो से 34 ग्राम स्मैक वरामद की गई है।बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राहुल सिंह के निर्देश पर दरोगा नरेन्द्र पाल सिंह ने दोपहर के बाद करीब डेढ़ बजे नेशनल हाइवे के रहपुरा अंडरपास चौराहे के पास से जनपद और कोतवाली मुजफ्फरनगर के खालापार कालोनी निवासी गुलवेज अंसारी और नदीम को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से 34 ग्राम स्मैक वरामद की गई है। जबकि उनको स्मैक बेचने वाले स्थानीय थाना के गाँब रूकुमपुर निवासी अजीम और कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी इशाक़त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार मुजफ्फरनगर के दोनो तस्करो को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!