बरेली सहित मुरादाबाद मंडल में एलएलबी ,एलएलएम , एमड के 5 हजार से अधिक बैठेंगे परीक्षार्थी

SHARE:

बरेली। 11 जुलाई को दो पालियों में एल एल बी त्रिवर्षीय, एल एल एम  एवं एमड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल के कुल 8 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने जा रहा है।एलएलबी एवं एल एल एम की प्रवेश परीक्षा  प्रात  9 बजे से साढ़े दस बजे एवं एम एड की प्रवेश परीक्षा 1 से 2:30 के बीच आयोजित होगी।बरेली जनपद में रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं  मैकेनिकल इंजीनियरिंग,  एमबी ए, फार्मेसी ,विधि विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंस्टुमेंटल विभाग में कुल 3302 विद्यार्थी  प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
मुरादाबाद जिले में हिंदू कॉलेज  के जी के कॉलेज मुरादाबाद के परीक्षा केंद्रों पर  कुल 2551 विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होंगे। कुल 5853 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है।कुछ विद्यार्थी के निर्गत प्रवेश पत्रों में परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया था। संशोधित प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये जा चुके हैं एवं ऐसे अभ्यर्थियों को मैसेज एवं टेलीफोन किया गया है। अभ्यर्थियों को कोई असुविधा ना हो इस हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर सूची उपलब्ध करा दी गई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!