बदायूं : उझानी कस्बे में बाइक सवार ने कुत्ते के बच्चे को कुचला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

SHARE:

पंकज गुप्ता

बदायूं के उझानी के मोहल्ला नारायणगंज निवासी प्रखर अग्रवाल पुत्र नीरज अग्रवाल पशुओं के हितों के लिए काम करते हैं, उन्होंने कई जानवरों को रेस्क्यू कर इलाज किया है। इस वक्त उनके पास 6-7 कुत्ते को भी पाल रहे हैं। बुधवार को एक महीने का कुत्ता के बच्चा घर के बाहर टहल रहा था, इसी दौरान एक बाइक UP24 AH2778 सवार युवक तेज रफ्तार से निकला और उस बेजुबान के ऊपर बाइक चढ़ा दी। कुत्ते बच्चे की चीख सुन आस पड़ोसी बाहर आ गए, आरोप है कि जब उन्होंने युवक से सवाल-जबाव किए तो उसने गाली-गालौच की। बाद में युवक वहां से चला गया।

 

 

वहीं इस हादसे में घायल कुत्ते के बच्चे की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। एसआई अनूप सिंह को घटना की जानकारी दी जिसके बाद प्रखर अग्रवाल की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 429, 504 के तहत मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और देर रात कुत्ते के बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद उसे दफना दिया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!