बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा स्टेटस पर जेल भेजने की धमकी देने के इमेज लगाने के से परेशान एक महिला के पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। हालांकि परिजनों का आरोप यह भी था कि महिला के भाई के इशारे पर पुलिस ने उसे बुरी तरह से पीटा गया था । आज पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी को प्रताड़ित , आत्महत्या को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक राज आर्य का विवाह दिनांक 21 अप्रैल 2024 को सिमरन पुत्री मुकेश निवासी शाहजहांपुर के साथ हुआ था। सिमरन तथा उसके परिजनों मृतक राज आर्य को शादी के बाद से प्रताड़ित व परेशान करते थे। वहीं उसकी पत्नी सिमरन के द्वारा अपने इन्स्ट्राग्राम पर भी जेल भिजवाने हेतु धमकी भरी पोस्ट की गयी थी जिस कारण दुखी होकर राज आर्य 09.अप्रैल 2025 को आहत व मजबूर होकर अपने घर के पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
इस सम्बन्ध में मृतक के परिजनों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने धारा 115(2)/ 352/ 351(2) /351(3)/108 बीएनएस पंजीकृत किया था। इस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना बारादरी पुलिस टीम ने अभियोग से सम्बन्धित आत्महत्या की उकसाने वाली आरोपी महिला सिमरन को सौ फुटा रोड पर सरकारी उद्यान के पास से गिरफ्तार कर लिया।
