उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक शख्स ने इसलिए अपनी जिंदगी इसलिए खत्म कर ली क्योंकि उसके बड़े भाई ने उसे पंचायत चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दी थी। इस बात से नाराज शख्स ने अपनी लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक बिसारतगंज थाना क्षेत्र
के अखा ग्राम का गजेंद्र जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन उसका भाई इसके लिए सहमत नही हो रहा था, जिसके चलते उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके भाई ने चुनाव लड़ने से मना करने पर आत्महत्या की, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया, वही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक पुलिस आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक की बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
